Skip to main content

शार्दुल ने रचा इतिहास तोड़ा 13 साल पुराना वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड.

Delhi. Ind vs  Eng Oval मैदान में हो रहे सीरीज के चौथे मैच  में  इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम इंडिया को बैटिंग करने का आमंत्रित दिया  टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज के  रूप  मैं रोहित और राहुल मैदान मैं उतरे  इंग्लैंड टीम की तरफ से  पहला मैच  खेल रहे क्रिस वोक्स ने रोहित शर्मा को महज 11 रन की  निज़ी  स्कोर पर  कैच आउट करवाया उस समय टीम  इंडिया का स्कोर महज 28 रन था  इसी स्कोर पर केएल राहुल 17 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 4 रन बनाकर  जेम्स एंडरसन का शिकार हुए  पांच नंबर पर आये रविंद्र  जड़ेजा   कप्तान  कोहली के साथ 30 रन की पार्टनरशिप की  उसके बाद  क्रिस वोक्स ने 30 वे  ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट के हाथों 10 रन के निजी स्कोर  जडेजा को कैच आउट कराया  और इसी तरह विकेट गिरने का सिलसिला चालू रहा   लेकिन दूसरी तरफ  विराट कोहली  डटे रहे और  उन्होंने  एक शानदार अर्धशतक पूरा किया उसके बाद  रॉबिंसन की गेंद पर  50 रन के निजी स्कोर पर बेरोस्टो को कैच  थमा बैठे इस इनिंग में आठ चौके लगाए उसके बाद अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए 14  रन के स्कोर पर  आउट  हो गए और   फिर  ऋषभ पंत 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. 
 पंत के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज़ पर आते ही   आक्रामक अंदाज से सिर्फ 36 गेंदों पर 57 रन ठोक डाले और इस  पारी  3 छक्के सात चौके  भी जड़े  और उन्होंने महज  31 गेंदों पर    अर्धशतक पूरा किया जो कि किसी भी इंडियन बल्लेबाज का  इंग्लैंड के विरुद्ध  सबसे तेज अर्ध शतक  है  जो कि  टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा जो कि   विरेंदर सहवाग ने 2008 में 32 गेंदों पर   अर्धशतक पूरा किया था जिस को आज  शार्दुल ठाकुर ने 13 साल   बाद अपने नाम किया  जो काम रोहित विराट जैसे खिलाड़ी ना कर पाए वह शार्दुल ठाकुर  ने कर दिखाया.
  शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद टीम इंडिया पहली इनिंगस में महज 191 रन पर ऑल आउट हो गई.  इंग्लैंड टीम बैटिंग करने आए 52 रन पर दो विकेट  गिरे पहले दिन  की समाप्ति पर. जिसमें दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया. 

Comments