PCB ने T20 world cup के लिए चयन की अपनी 18 सदस्यता वाली टीम जिस में नहीं मिला आमिर मलिक और वहाब को टीम मैं जगह.
आज पीसीबी ने घोषणा की न्यूजीलैंड. इंग्लैंड और T20 worl cup के लिए 18 सदस्यता वाली टीम जिसमें नहीं मिला सीनियर खिलाड़ी आमिर, शरजील, मलिक और वहाब को टीम में जगह. और फखर को रखा बैकअप बैट्समैन.
आज पीसीबी के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की घोषणा की वह इस तरह है. बाबर आज़म(कप्तान). शादाब खान. मोहम्मद रिजवान. शोएब मकसूद. मोहम्मद हफीज. आसिफ अली. आजम खान. हसन अली. शाहीन शाह अफरीदी. हारिस राउफ. मोहम्मद वसीम जूनियर. खुश्दिल शाह. इमाद वसीम. मोहम्मद नवाज. मोहम्मद हसनैन.
फखर ज़मान. शाहनवाज धानी. उस्मान कादिर इन तीनों खिलाड़ी को रिज़र्व लिस्ट में रखा गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम से सवाल किया गया की आमिर मलिक, वहाब,शरजील और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को टीम में क्यों नहीं चुना गया. तब मोहम्मद वसीम ने कहा के जिन्हे टीम में जगह मिली है वह इनसे ज़्यादा प्रेशर हैंडल कर सकते हैं. और आसिफ अली और खुशदिल शाह जो वापसी कर रहे है उनको किस बिना पर टीममें जगह दी गयी है यह चर्चा का विषय है पाकिस्तान के लिए.
क्या यह पाकिस्तानी टीम 24अक्टूबर को इंडिया को हरा! पायेगा.
Comments
Post a Comment