NZ VS PAK :क्या बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली, आमला, और विव रिचार्ड्स के रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे!.
PAK vs NZ: बाबर आजम इतिहास रचने के करीब, कई रिकॉर्ड निशाने पर, अमला, कोहली और रिचर्ड्स की बादशाहत खतरे में
New Zealand tour of Pakistan, 2023 Babar Azam: पाकिस्तान के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी-20 इंटरनेशनल और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
Babar Azam PAK vs NZ: कई रिकॉर्ड निशाने पर
New Zealand tour of Pakistan, 2023 Babar Azam: पाकिस्तान के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी-20 इंटरनेशनल और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहले टी-20 सीरीज खेला जाएगा. टी-20 सीरीज का पहला मैच 14 अप्रैल को होना है. वहीं, टी-20 सीरीज का अखिरी मैच 24 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं, वनडे सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से होना है. 7 मई को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. बता दें कि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज काफी अहम होगा.
टी-20 सीरीज में बाबर आजम बना सकते हैं खास रिकॉर्ड
5 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. टी-20 सीरीज के दौरान यदि बाबर 145 रन बना पाने में सफल रहे तो वो पाकिस्तान की ओर से T20I में 3500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.
कप्तान के तौर पर इतिहास रच सकते हैं बाबर आजम
कप्तान के तौर पर बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने के करीब है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3 मैच जीतते ही बाबर T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे. इस समय यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन के नाम हैं. मॉर्गेन ने बतौर कप्तान 42 मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी.वहीं, Asghar Stanikzai (AFG) ने भी कप्तान के तौर पर कुल 42 T20I मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर धोनी (Dhoni) हैं, जिन्होंने भारत को टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 41 मैच में जीत दिलाने का काम किया था. . फिंच ने बतौर कप्तान 76 मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 40 मैच में जीत मिली थी. वहीं, 32 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार नसीब हुई थी. वहीं, बाबर ने कप्तान के तौर पर टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 66 मैच खेले हैं जिसमें पाकिस्तान को 40 मैच में जीत दिलाने में सफल रहे हैं. यानि कप्तान के तौर पर 3 मैच जीतते ही बाबर टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे.
12 हजार इंटरनेशनल रन पूरा करने से सिर्फ 136 रन दूर
बाबर आजम के पास 12 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा करने का मौका होगा. यदि टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के दौरान बाबर 136 रन बना पाने में सफल रहे तो अपने टी-20 इंटरनेशनल (T20I) करियर में 12000 रन पूरा कर लेंगे. वनडे में बाबर ने अबतक 4813, टेस्ट में 3696 और टी-20 इंटरनेशनल में 3355 रन बनाए हैं.
वहीं, वनडे में कमाल करने के कगार पर बाबर, सबसे तेज 18 शतक लगाने के करीब
वहीं वनडे सीरीज के दौरान भी बाबर कई रिकॉर्ड बना सकते हैं. वनडे में सबसे तेज 18 शतक लगाने से बाबर अगली सात पारियों में सिर्फ एक शतक की आवश्यकता है, यदि वो ऐसा करने में सफल रहे तो बाहर वनडे में सबसे तेज 18 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अमला के पास वर्तमान में 102 पारियों में सबसे तेज 18 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है. वहीं, कोहली ने 119 पारी में 18 वनडे शतक पूरे किए थे. अबतक बाबर ने वनडे में 93 पारी खेल चुके हैं और इस दौरान 17 शतक लगाने में सफल रहे हैं.
सबसे तेज 5000 रन भी पूरा करने के करीब बाबर
यही नहीं बाबर आजम सबसे तेज 5 हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 101 वनडे पारी में 5000 रन पूरे किए थे. बाबर ने अबतक 93 पारी में 4813 रन बनाए हैं. यानि 7 पारी के अंदर यदि बाबर 187 रन बनाने में सफल रहे तो वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएगा. ऐसा करते ही पाकिस्तानी कप्तान विवियन रिचर्ड्स, कोहलीऔर हाशिम अमला को पछाड़ देंगे.
NZ vs PAK shedule.
T20 और ODI सीरीज शेड्यूल
14 अप्रैल, पहला टी20- लाहौर
15 अप्रैल, दूसरा टी20- लाहौर
17 अप्रैल, तीसरा टी20- लाहौर
20 अप्रैल, चौथा टी20- रावलपिंडी
24 अप्रैल, पांचवां टी20- रावलपिंडी
ODIs सीरीज
26 अप्रैल, पहला वनडे- रावलपिंडी
30 अप्रैल, दूसरा वनडे- कराची
3 मई, तीसरा वनडे- कराची
5 मई, चौथा वनडे- कराची
7 मई, पांचवां वनडे- कराची
Comments
Post a Comment