PAK vs NZ: बाबर आजम इतिहास रचने के करीब, कई रिकॉर्ड निशाने पर, अमला, कोहली और रिचर्ड्स की बादशाहत खतरे में New Zealand tour of Pakistan, 2023 Babar Azam: पाकिस्तान के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी-20 इंटरनेशनल और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. Babar Azam PAK vs NZ: कई रिकॉर्ड निशाने पर New Zealand tour of Pakistan, 2023 Babar Azam: पाकिस्तान के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी-20 इंटरनेशनल और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहले टी-20 सीरीज खेला जाएगा. टी-20 सीरीज का पहला मैच 14 अप्रैल को होना है. वहीं, टी-20 सीरीज का अखिरी मैच 24 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं, वनडे सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से होना है. 7 मई को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. बता दें कि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज काफी अहम होगा. टी-20 सीरीज में बाबर आजम बना सकते हैं खास रिकॉर्ड 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. टी-20 सीरीज के दौरान यदि बाबर 145 रन बना पाने में सफल रहे तो वो पाक...
PCB ने T20 world cup के लिए चयन की अपनी 18 सदस्यता वाली टीम जिस में नहीं मिला आमिर मलिक और वहाब को टीम मैं जगह.
आज पीसीबी ने घोषणा की न्यूजीलैंड. इंग्लैंड और T20 worl cup के लिए 18 सदस्यता वाली टीम जिसमें नहीं मिला सीनियर खिलाड़ी आमिर, शरजील, मलिक और वहाब को टीम में जगह. और फखर को रखा बैकअप बैट्समैन . आज पीसीबी के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की घोषणा की वह इस तरह है. बाबर आज़म(कप्तान). शादाब खान. मोहम्मद रिजवान. शोएब मकसूद. मोहम्मद हफीज. आसिफ अली. आजम खान. हसन अली. शाहीन शाह अफरीदी. हारिस राउफ. मोहम्मद वसीम जूनियर. खुश्दिल शाह. इमाद वसीम. मोहम्मद नवाज. मोहम्मद हसनैन. फखर ज़मान. शाहनवाज धानी. उस्मान कादिर इन तीनों खिलाड़ी को रिज़र्व लिस्ट में रखा गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम से सवाल किया गया की आमिर मलिक, वहाब,शरजील और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को टीम में क्यों नहीं चुना गया. तब मोहम्मद वसीम ने कहा के जिन्हे...